indian army – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 14 Dec 2019 08:19:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Indian Army ने फर्जी खबरों के प्रति सावधान रहने की अपील की http://www.shauryatimes.com/news/69531 Sat, 14 Dec 2019 08:19:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69531

पूर्वोत्तर में सैन्य कार्रवाई की वायरल हो रही फर्जी खबरों पर जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों के प्रति लोगों से सावधान रहने की अपील की है। सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि झूठी खबरें और दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर कुछ अहितकर तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा है। इस तरह की अफवाहों से बचें, झूठी खबरों को न सुने न देखें, न उस पर ध्यान दें। गौरतलब है कि नागरिकता (संशोधन) कानून- 2019 को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) का समर्थन करने के लिए असम में सेना की 26 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

असम के 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन अगले 48 घंटों के लिए बढ़ा दिया गया था। इस बीच, असम राइफल्स असम और त्रिपुरा के बाकी इलाकों में स्थिति का जायजा ले रही है। उल्लेखनीय है कि नागरिकता (संशोधन) कानून- 2019 में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न से आजिज आकर भागकर 31 दिसम्बर, 2014 तक भारत में आए हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी समुदाय के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

]]>
सेना ने जारी किया पाक घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई का वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/55412 Mon, 09 Sep 2019 18:33:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55412 नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विशेष दस्ते की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ और उन्हें मार गिराए जाने के बारे में एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में पाकिस्तानी घुसपैठियों के शव, हथियार और पाकिस्तानी झंडा साफ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो चालकरहित यान (ड्रोन) के जरिए हासिल किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के एक दस्ते ने जम्मू कश्मीर से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। अगस्त के पहले सप्ताह में घुसपैठ की इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और सभी आतंकियों व पाकिस्तानी सेना के इन जवानों को मार गिराया। यह पहला मौका है जब भारतीय सेना ने घुसपैठियों के खिलाफ अपनी कार्रवाईयों का विडियो जारी किया है।

]]>
लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ का सेना ने किया खंडन http://www.shauryatimes.com/news/48552 Fri, 12 Jul 2019 18:02:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48552 नई दिल्ली : भारतीय सेना ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने हाल में घुसपैठ की थी। सेना सूत्रों के अनुसार, उस इलाके में कुछ चीनी सैनिक नागरिकों के कपड़े में और गैरसैन्य वाहनों में सीमावर्ती क्षेत्र में आए थे। चीनी लोग वास्तविक नियंत्रण रेखा के अपने क्षेत्र में ही रहे, भारतीय क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। सूत्रों ने यह भी बताया कि जिस समय चीनी लोग सीमावर्ती डेमचॉक क्षेत्र में आए, उस समय भारतीय क्षेत्र में स्थित गांव के लोग तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे।

]]>
सेना की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान की आठ चौकियां तबाह, सात सैनिक मारे गए http://www.shauryatimes.com/news/37863 Tue, 02 Apr 2019 10:19:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37863 पुंछ : भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सोमवार देर रात पाक सेना की आठ चौकियां तबाह कर दीं जबकि इस दौरान सात पाक सैनिक भी मारे गए। पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा से फायरिंग रेंज के पांच किलोमीटर के भीतर तक आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूल मंगलवार को बंद रखे गए। डिप्टी कमिश्नर पुंछ के निर्देश पर स्कूलों को बंद रखा गया। सोमवार रात को भी राजौरी के नौशहरा के लाम सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने रात को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्यवाही में पाक सेना की आठ चौकियां तबाह हो गईं तथा सात सैनिक भी मारे गए।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को दिन में पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी, मेंढर, बांदी चेचिया, मंधार, कृष्णा घाटी, मनकोट, बालाकोट व मेंढर सेक्टर में सीमा पार से भारी गोलाबारी करने के साथ ही भारी मात्रा में मोर्टार शैल दागे और भारतीय चौकियों को भी निशाना बनाया। गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्पेक्टर एलिस्क लाल मीनल शहीद हो गए जबकि बांडी चेचियान गांव में रहने वाली एक पांच वर्षीय बच्ची सोफिया पिता मोहम्मद शफीक, सज्जाद बी पत्नी मोहम्मद याकूब निवासी बलनोई पुंछ की मौत हो गई। इस बीच पांच जवानों सहित 22 लोग घायल हो गए। छह घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया।

]]>