indian handball team went dohaa – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Oct 2019 14:34:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से भारतीय पुरुष हैण्डबाॅल टीम दोहा रवाना http://www.shauryatimes.com/news/60984 Wed, 16 Oct 2019 14:32:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60984 एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में लेगी हिस्सा, करमजीत सिंह बनाए गए टीम के कप्तान

लखनऊ : भारत की पुरुष हैण्डबाॅल टीम दोहा (कतर) में होने वाली एशियन पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप (ओलंपिक-2020 क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से बुधवार सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गई। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के कप्तान करमजीत सिंह बनाए गए है। हैण्डबाॅल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि दोहा में यह टूर्नामेंट अगाामी 17 से 27 अक्टूबर तक होगा। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम की लिए तैयारी के लिए अयोध्या के डा.भीमराव अम्बेडकर इंडोर स्टेडियम में गत 27 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक लगाए गए कैंप में ट्रैटाफ्लैक्स पर खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया जिसके चलते उनकी तकनीक, इंडयोरेंस, स्टेमिना व गति में सुधार हुआ। इसके चलते मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए कोच मोहिंदर लाल ओर डा.सुनील कुमार बनाए गए है।

भारत की चयनित पुरुष हैण्डबाॅल टीमः
गोलकीपरः सुरजीत सिंह, गिरधारी लाल, सोमबीर,
राइट बैकः अमनिंदर सिंह, नवीन सिंह,
सेंटर बैकः हैप्पी, करमजीत सिंह,
लेफ्ट बैकः शुभम, सतबीर सिंह
राइट विंगः विक्रांत सिंह,
राइट विंग/राइट बैकः इंद्रजीत सिंह, भूपिंदर,
पिवोटः रमेश चंद, नवीन,
लेफ्ट विंगः मिथुल,
लेफ्ट विंग/पिवोटः रंजीत सिंह
कोचः मोहिंदर लाल, डा.सुनील कुमार, टीम मैनेजरः प्रवीण कुमार सिंह।

]]>