indianfootballteam – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Jul 2019 18:08:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फीफा रैंकिंग में 103वें स्थान पर पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम http://www.shauryatimes.com/news/50047 Thu, 25 Jul 2019 18:08:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50047
ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) : भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में 103वें स्थान पर पहुंच गई है। इस महीने की शुरुआत में भारतीय टीम रैंकिंग में 101वें स्थान पर थी।  इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खराब प्रदर्शन के कारण भारत को पांच अंकों का नुकसान हुआ। भारतीय टीम के पहले 1214 अंक थे। पिछले साल भारत 97वें पायदान पर था और फरवरी में छह स्थान के नुकसान के साथ टीम 103 पायदन पर खिसक गई थी। अप्रैल में टीम को दो स्थान का फायदा हुआ था। बता दें कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत को तजाकिस्तान के खिलाफ 2-4 और उत्तर कोरिया को 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी। अंतिम मैच में भारत ने सीरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। फीफा रैंकिंग में बेल्जियम शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील है। वहीं, विश्व चैम्पियन फ्रांस की टीम एक स्थान लुढ़ककर तीसरे पायदान पर खिसक गई है।
]]>