injurious in night duty – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 28 Nov 2018 18:33:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सावधान! नाट शिफ्ट करने वाली महिलाओं को दिल की बीमारी का खतरा http://www.shauryatimes.com/news/20489 Wed, 28 Nov 2018 18:32:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20489 लखनऊ : रात में काम करना किसी के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। यदि आप एक महिला हैं और रात में काम करती हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल, रात में काम किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। यह आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव छोड़ता है। आपको बता दें कि रात में काम करने वाली महिलाओं को दिल का रोग होने का चांस अधिक रहता हैं। एक ताजा शोध की रिपोर्ट के अनुसार अगर आप भी रात में काम करती है या नाईट शिफ्ट करती हैं तो आपको भी दिल का खतरा हो सकता है। आपको बता दें, शोधकर्ताओं ने रोटेटिंग नाइट शिफ्ट और सीएचडी के बीच संबंध जानने के लिए 24 साल से अधिक अवधि के आंकड़ों का अध्ययन किया। इन आंकड़ों में नर्सेस हेल्थ वन और नर्सेस हेल्थ टू की 189,000 महिलाएं शामिल की गईं। इन्होंने रोटेटिंग नाइट शिफ्ट में काम किया था।

इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं दस साल से अधिक समय से नाइट शिफ्ट में काम कर रही हैं, उनमें 15 से 18 फीसद अधिक कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) का खतरा पाया गया। यह दिल की बीमारी का एक सामान्य प्रकार है जो धूमपान, असंतुलित आहार और शारीरिक श्रम की कमी की वजह से हो सकता हैं। इसलिए आप रात में काम करने से बचें और अपने दिल का ख्याल रखें।

]]>