inspector fell – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Mar 2020 18:22:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जब्त गाड़ी से घूमने गए पुलिसकर्मी, इंस्पेक्टर पर गिरी गाज http://www.shauryatimes.com/news/78389 Wed, 04 Mar 2020 18:22:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78389

पुलिस कमिश्नर ने गोमतीनगर इंस्पेक्टर को किया लाइनहाजिर

लखनऊ : राजधानी पुलिस अपने कारनामों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहती है। इस बार गोमतीनगर पुलिस के कारनामें से राजधानी पुलिस सुर्खियों में है। दरअसल, दो पक्षों के बीच कार को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ी कर दी। साथ ही मालिक को सुबह थाने से गाड़ी को ले जाने की बात कही। हालांकि, सुबह होने से पहले ही पुलिसकर्मी उस गाड़ी से लखीमपुर खीरी चले गए। इसकी जानकारी होने पर गाड़ी मालिक ने कार को लॉक कर दिया, जिसके कारण पुलिसकर्मी उसमें फंस गए। वहीं, मामला उजागर होने के बाद कमिश्नर ने गोमतीनगर इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

मंगलवार शाम गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर एक कार को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामला पुलिस की जानकारी में आया और थाने तक पहुंच गया। बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने ये मामला सुलझा लिया, लेकिन एक पक्ष के अखंड सिंह की कार को पुलिस ने गोमतीनगर थाने में ही खड़ा कर लिया। इस दौरान अखंड से इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने कहा कि कल सुबह आकर अपनी कार ले जाए। वहीं, गाड़ी मालिक अखंड सिंह बुधवार सुबह वहां पहुंचे तो  उनकी कार वहां नहीं दिखी। इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी गोलमोल जवाब देने लगे।

कार में जीपीएस और अन्य हाईटेक सिस्टम लगे थे। इसके जरिए अखंड ने अपनी गाड़ी की लोकेशन पता की तो वह लखीमपुर खीरी में मिली। जिसके बाद गुस्साए अखंड ने वहीं से लखीमपुर में चल रही कार को एप्लिकेशन की मदद से वहीं लॉक कर दिया। जिसके बाद कार में बैठे पुलिसवाले वहीं फंस गए। इसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी मालिक से लॉक खोलने की मिन्नते मांगने लगे। वहीं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि लापरवाही पर गोमतीनगर इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो इस प्राइवेट कार से सरकारी काम निपटाया जा रहा था। पुलिसकर्मी एक केस में आरोपी का बयान लेने लखीमपुर गए थे लेकिन वहां जाने से पहले इसकी जानकारी गाड़ी के मालिक को नहीं दी गई थी।

]]>