Instructed Basant Panchami to conduct various programs on Maharaja Suheldev’s birth anniversary – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 10 Feb 2021 18:52:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बसन्त पंचमी को महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए http://www.shauryatimes.com/news/102093 Wed, 10 Feb 2021 18:52:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=102093 लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसन्त पंचमी 16 फरवरी, 2021 को महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर सभी जनपदों में शहीद स्थलों तथा शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने अपने शौर्य और पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाया। राष्ट्र की एकता, अखण्डता और अस्मिता से वीर सुहेलदेव ने कभी समझौता नहीं किया। ऐसे देशभक्त की जयन्ती पर कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों के सांयकाल सत्र में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति की धुनों को बजाया जाए। इन आयोजनों से विद्यार्थियों और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा जाए। देशप्रेम की कविताओं पर केन्द्रित कवि गोष्ठियां आयोजित की जाएं। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

]]>