inter school football – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 26 Dec 2018 08:59:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सेवन-ए-साइड अंतर स्कूल फुटबॉल: राजकीय जुबली कॉलेज बना चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/24434 Wed, 26 Dec 2018 08:59:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24434 लखनऊ : महफूज के निर्णायक गोल से राजकीय जुबली कॉलेज ने मंगलवार को सेवन-ए-साइड अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब सीएमएस को 1-0 से हराकर जीता. मैच में शुरूआत से ही जुबली कॉलेज के स्ट्राइकरों ने सीएमएस के डिफेंडरो को छकाया। विद्यार्थी मॉर्डन स्कूल में खेले गए मैच के चौथे मिनट में जुबली कॉलेज के महफूज ने मिडफील्ड से मिले कठिन पास को गोल में बदलते हुए जुबली कॉलेज को बढ़त दिला दी। इसके बाद सीएमएस के खिलाड़ियों ने बराबरी का गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। पहले हॉफ में जुबली कॉलेज 1-0 से आगे रही। दूसरा हॉफ में में दोनो टीमों ने गोल करने के कई असफल प्रयास किए। निर्णायक गोल करने वाले मोहम्मद महफूज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। दिव्यांशु विश्वकर्मा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए। जुबली कॉलेज के फुटबॉल कोच शंकरानंद ने टीम की सफलता पर बधाई दी।

]]>