international film festival – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 06 Oct 2019 11:27:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में 20 नवंबर से http://www.shauryatimes.com/news/59465 Sun, 06 Oct 2019 11:27:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59465 नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणमंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि देश के पचासवें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज 20 नवंबर को गोवा में होगा। इसका समापन 28 नवंबर को होगा। गोवा फिल्म महोत्सव में विभिन्न देशों की 200 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने यह घोषणा यहां रविवार को की। जावडेकर ने पत्रकारों को बताया कि इस साल फिल्म महोत्सव में रूस भागीदार है। उन्होंने कहा कि विभिन्न भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं की लगभग 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। लगभग 50 साल पहले विभिन्न भाषाओं में बनी 12 फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारणमंत्री जावडेकर ने कहा कि फिल्म समारोह में तमाम फिल्मी सितारे और लगभग 10,000 फिल्मप्रेमी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन की सात-आठ फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

]]>