Investigations started for the fake currency bundles of 100 rupees found in the RBI warehouse – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Mar 2021 13:18:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आरबीआई गोदाम में मिली सौ रूपये की नकली नोटों की गड्डियां, जांच शुरू http://www.shauryatimes.com/news/106491 Sun, 21 Mar 2021 13:18:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106491 लखनऊ :  लखनऊ के आरबीआई के नोटों के गोदाम में अलग-अलग जिलों से आए हुए नोटों के बंडल में 100 के नोटों की नकली गड्डियां मिली है। आरबीआई ने जिसका मूल्य 54 हजार आंका है। वहीं पांच हजार रूपये का पांच सौ वाली नोट भी नकली बरामद हुई है। आरबीआई के सहायक प्रबंधक मोहित प्रियदर्शी ने देश विरोधी गतिविधियों के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराते हुए नकली नोटों को सील कराकर उसे महानगर थाने तक पहुंचा दिया है। उक्त मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी ओपी सिंह को लगाया गया है। लखनऊ में आरबीआई का कार्यालय है। यहां पर 40 जिलों के आर्थिक प्रबंधन देखा जाता है। आरबीआई के मौजूदा प्रबंधक की देखरेख में नोटों के बंडल विभिन्न बैंकों में जाते हैं और वहां से वापस कार्यालय तक आते हैं। आरबीआई की तरफ से उक्त मामले के संबंध में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं दी गई है। बता दें कि आरबीआई में नकली नोट पहुंचने का यह पहला वाकया नहीं है। इससे पूर्व में भी कई बार नकली नोटों की सूचना मिली है।

]]>