IPL इतिहास का सबसे महंगा स्टार भी शामिल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Apr 2021 11:21:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज इन तीन खिलाड़ियों पर होगी नजर, IPL इतिहास का सबसे महंगा स्टार भी शामिल http://www.shauryatimes.com/news/108309 Mon, 12 Apr 2021 11:21:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108309  इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज शाम राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होगी। IPL इतिहास के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी को आज राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया गया है। क्रिस मॉरिस और झाय रिचर्ड्सन के साथ शिवम दुबे को देखने के लिए लोग उत्सुक हैं।

सोमवार शाम साढे सात बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो दमदार टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। एक तरफ नए कप्तान के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम उतरेगी तो दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम होगी। दोनों टीमें अपने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। इस मुकाबले में सबकी नजर दोनों ही टीम के सबसे महंगे खिलाड़ियों पर रहने वाली है।

क्रिस मोरिस और झाय रिचर्ड्सन

इस साल फरवरी में हुई आइपीएल की नीलामी में राजस्थान की टीम ने क्रिस पर 16.25 करोड़ की उंची बोली लगाकर उनको अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलने वाले क्रिस अब राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वहीं पंजाब की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के झाय को 14 करोड़ की बोली लगाते हुए अपने साथ जोड़ा है। इन दोनों ही महंगे बिके खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी। दोनों ही तेज गेंदबाजी करते हैं जबकि क्रिस बल्लेबाजी में भी काफी अच्छे हैं।

शिवम दुबे पर होगी नजर 

विराट कोहली की टीम से पिछले साल खेलने वाले शिवम को इस साल राजस्थान ने नीलामी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। देखना होगा क्या उनको यह मैच खेलने का मौका मिलता है या नहीं ।

राजस्थान रॉयल्स 

संजू सैमसन (कप्तान), कुलदीप यादव, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, क्रिस मौरिस, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मयंक मार्कंडे, शिवम दुबे, केसी करिप्पा, महिपाल लोमरार, मुस्तफिजुर रहमान, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर, मनन वोहरा और रियान पराग।

पंजाब किंग्स :

केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, उत्कर्ष सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, झाय रिचर्डसन, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मुहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, शाह रुख खान, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, डेविड मलान, प्रभसिमरन सिंह, जलज सक्सेना और सौरभ कुमार।

 

]]>