IPL 2019: बैंगलोर ने 19वें और 20वें ओवर में 48 रन बनाकर आइपीएल में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Apr 2019 08:37:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL 2019: बैंगलोर ने 19वें और 20वें ओवर में 48 रन बनाकर आइपीएल में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया http://www.shauryatimes.com/news/40760 Thu, 25 Apr 2019 08:37:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40760  आइपीएल-12 के 42वें मुकाबले में एबी डीविलियर्स (82*) और मार्कस स्टोइनिस (46*) की 121 रन की नाबाद साझेदारियों की मदद से बैंगलोर ने पंजाब को हराकर जीत की ‘हैट्रिक’ लगाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। जवाब में पंजाब 7 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मज़ेदार मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजों ने आखिरी के दो ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। बैंगलोर ने 19वें और 20वें ओवर में 48 रन बनाकर आइपीएल का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने आइपीएल के किसी भी सीजन में मैच के आखिरी दो ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उससे पहले आइपीएल के इतिहास में आखिरी दो ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चार टीमों के नाम था। इन चार टीमों ने आखिरी के दो ओवरों में 45-45 रन बनाए थे। आखिरी दो ओवर यानी 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में बैंगलोर के अलावा चेन्नई, बैंगलोर, पुणे और मुंबई शामिल थी।

RCB vs KXIP: बेंगलोर ने 2019 में आखिरी दो ओवरों में बिना विकेट गंवाएं 48 रन बनाए।

CSK vs RCB: चेन्नई ने 2012 में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए।

RCB vs GL: बेंगलोर ने 2016 में दो विकेट गंवाकर 45 रन बनाए थे। 

DD vs RPS: पुणे ने 2017 में आखिरी के दो ओवर में एक विकेट गंवाकर 45 रन बनाए। 

MI vs CSK: मुंबई ने 2019 में बिना नुकसान के 45 रन जोड़े थे। 

बुधवार को खेले गए इस मैच में बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल (43), डिविलियर्स (82) और स्टोईनिस (46) ने अहम पारियां खेलीं। डिविलियर्स और स्टोईनिस ने मिलकर पहले 19वें ओवर में 21 रन और फिर 20वें ओवर में 27 रन बटोरे। इन दो ओवरों में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 6 छक्के और 2 चौके भी लगाए। बैंगलोर ने मैच 17 रन से जीत लिया। पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने 42 और निकोलस पूरन ने 46 रन बनाए। वहीं, बैंगलोर की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 और नवदीप सैनी ने 2, जबकि स्टेइनिस और मोइन अली ने 1-1 विकेट चटकाए।

]]>