IPL 2020: युजवेंद्र चहल ने बनाया रिकॉर्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Oct 2020 07:00:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL 2020: युजवेंद्र चहल ने बनाया रिकॉर्ड, 200 से अधिक विकेट लेने वाले बनें 5वें भारतीय गेंदबाज http://www.shauryatimes.com/news/87325 Fri, 16 Oct 2020 07:00:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87325 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक खास रेकॉर्ड अपना नाम दर्ज करा लिया. चहल टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल (45) को आउट करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब को अच्छी शुरुआत देने वाले मयंक अग्रवाल को युजवेंद्र चहल ने क्लीन बोल्ड कर दिया था.

चहल बने 200 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय

चहल 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया. मयंक अग्रवाल ने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए. आपको बता दें कि यह चहल का 200वां टी-20 विकेट रहा. वह 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले पीयूष चावला (257) सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं. उनके बाद अमित मिश्रा (256), आर. अश्विन (242) और हरभजन सिंह (235) शामिल हैं.

वहीं, इस मैच में कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 61) और टूर्नमेंट के मौजूदा सत्र में पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल (53) ने आर्धशतकीय पारियां खेलीं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच के आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे लेकिन युजवेंद्र चहल ने पहली पांच गेंद में सिर्फ एक रन देकर मैच को रोमांचक बना दिया. 5वीं गेंद पर गेल रन आउट हो गए लेकिन क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर टीम को टूर्नमेंट में दूसरी जीत दिला दी.

टीम की इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा ‘हमें पता था कि हमें एक बार जीत दर्ज करनी होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. हम प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले क्रम की टीम से कहीं बेहतर हैं. ये मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन हमें लक्ष्य हासिल करने की खुशी है. टीम के खिलाड़ियों के हुनर में कोई कमी नहीं है लेकिन हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले से अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे है.’

]]>