IPL 2020 से पहले RCB का इंट्रा स्क्वाड मैच में चहल की टीम ने विराट कोहली की टीम को दी मात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 17 Sep 2020 07:41:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL 2020 से पहले RCB का इंट्रा स्क्वाड मैच में चहल की टीम ने विराट कोहली की टीम को दी मात http://www.shauryatimes.com/news/84215 Thu, 17 Sep 2020 07:41:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84215 IPL 2020 के लिए टीमें अपने-अपने तरीकों से तैयारी कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB की टीम अपने पहले खिताब के लिए जमकर पसीना बहा रही है। पहली बार आइपीएल चैंपियन बनने का सपना देख रही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने मैच फिट होने के लिए इंट्रा स्क्वाड मैच खेला। इस मैच में एक तरफ की कप्तानी विराट कोहली ने की, जबकि दूसरी तरफ के कप्तान युजवेंद्रा चहल थे।

टीम कोहली और टीम चहल के बीच हुए इस आरसीबी के इंट्रा स्क्वाड मैच में विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आइपीएल के 13वें सीजन का आगाज 21 सितंबर को करना है, जिसमें आरसीबी के सामने सनराइडर्स हैदराबाद की टीम होगी। इससे पहले खेले गए इंट्रा स्क्वाड मैच में एबी डिविलियर्स के बल्ले से रन निकले और उन्होंने चहल की टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की।

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा गया है, जिसमें सभी तरह का बैलेंस देखा गया है। टीम चहल में एबी डिविलियर्स के साथ-साथ देवदत्त पडिक्कल, उमेश यादव, नवदीप सैनी और खुद युजवेंद्रा चहल थे। वहीं, टीम कोहली में पार्थिव पटेल, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, मोहम्मद सिराज और खुद कप्तान विराट कोहली खेले, लेकिन विराट कोहली की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई।

टीम चहल की ओर से एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों में 43 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल भी लय में नजर आए। विराट कोहली की टीम का हिस्सा बने वॉशिंगटन सुंदर ने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। टारगेट को चेज करने उतरी टीम कोहली की ओर से कप्तान विराट कोहली के साथ पार्थिव पटेल ओपनिंग करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट खेले। चहल की टीम के लिए शाहबाज अहमद ने 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

]]>