IPL 2021 में अब भी सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 25 Apr 2021 09:28:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL 2021 में अब भी सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी, केकेआर के मेंटॉर का दावा http://www.shauryatimes.com/news/109703 Sun, 25 Apr 2021 09:28:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=109703  इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के चीफ मेंटॉर डेविड हसी ने कहा कि सावधानीपूर्वक पहले छह ओवर खेलने की योजना जानबूझकर नहीं थी। डेविड हसी ने ये भी दावा किया है कि आइपीएल के इस सीजन में फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। संजू सैमसन और डेविड मिलर ने क्रमशः 42 और 24 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।

डेविड हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, “राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को इसका श्रेय जाना चाहिए, लेकिन धीमी शुरुआत की हमारी योजना नहीं थी। उन्होंने हमें केकेआर क्रिकेट नहीं खेलने दी। कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम के तहत हम आजादी के साथ खेलना पसंद करते हैं और इस खेल को खेलते हैं और क्रिकेट का एक अत्यधिक मनोरंजक ब्रांड प्रदान करते हैं, दुर्भाग्य से हमने ऐसा नहीं किया। हमें कुछ ही दिनों में अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ अगला मैच खेलना है।”

वहीं, अभी तक आइपीएल 2021 के पांच मैचों में सिर्फ 80 रन बनाने वाले शुभमन गिल को लेकर हसी ने कहा, “वह एक स्टार खिलाड़ी हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वह बहुत विशिष्ट है और उनके पास बहुत अच्छे शॉट हैं। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वह फॉर्म में आएगा और जाएगा, लेकिन क्लास हमेशा स्थायी होती है। वह एक वर्ग के व्यक्ति हैं, दोनों मैदान पर और मैदान के बाहर। मेरे शब्दों को चिह्नित करें, वह टूर्नामेंट के अंत तक उच्चतम स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में से एक होंगे। वह एक पूर्ण वर्ग अधिनियम है।”

 

]]>