IPL neelami from today – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 18 Dec 2018 07:15:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL-12 की नीलामी आज, 346 खिलाडी दांव पर, नौ खिलाडियों की आधार राशि दो करोड़ रुपये http://www.shauryatimes.com/news/23164 Tue, 18 Dec 2018 07:13:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23164 पहली बार नौ नए राज्यों के खिलाड़ी भी होंगे नीलामी का हिस्सा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की नीलामी मंगलवार को जयपुर में होगी। नीलामी की प्रक्रिया एक दिन रखी गई है जो दोपहर ढाई बजे से शुरू होकर रात को साढ़े नौ बजे तक चलेगी। इसी सत्र से घेरलू क्रिकेट में शामिल किए गए नौ नए राज्यों के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे। इन नौ राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं। इसी साल बीसीसीआई ने इन नौ राज्यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी।

इससे पहले, नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंप दी है। इन 346 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी आधार राशि दो करोड़ रुपये हैं। दो करोड़ी क्लब में शामिल इन खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डी आर्की शॉर्ट शमिल हैं। भारत के जयदेव उनादकट को पिछली बार 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इस बार हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है।

]]>