IPS officer Amitabh Thakur demands FIR in Jhansi policemen attack – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Dec 2020 08:57:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने झांसी पुलिसकर्मी हमले में की एफआईआर की मांग http://www.shauryatimes.com/news/93011 Sat, 05 Dec 2020 08:57:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=93011 लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को झांसी में एक पुलिसकर्मी को साशय धक्का देने तथा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई किये जाने की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को ट्विटर हैंडल पर जारी विडियो मेसेज तथा पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि वायरल विडियो से साफ है कि एक व्यक्ति द्वारा एक पुलिसकर्मी को जानबूझ कर आपराधिक नीयत से धक्का दिया गया, आक्रामक भंगिमा बनाते हुए रास्ता रोका गया और कर्तव्य में बाधा डाली गई।

झांसी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जारी विडियो में बताया कि धक्का दिए गए व्यक्ति एसपी सिटी झांसी नहीं बल्कि थाना सीपरी बाजार, जनपद झांसी में नियुक्त आरक्षी कौशलेन्द्र हैं। अमिताभ ने कहा कि इससे साफ है कि कौशलेन्द्र पर आपराधिक हमला हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी पर साशय हमला करना एक गम्भीर आपराधिक कृत्य है। इसलिए अमिताभ ने तत्काल एफआईआर दर्ज करा कर कठोरतम विधिक कार्रवाई की मांग की है।

 

]]>