IPS – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Dec 2019 17:41:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UP में चार जिलों के पुलिस कप्तान समेत 12 आईपीएस बदले http://www.shauryatimes.com/news/67787 Tue, 03 Dec 2019 17:41:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67787
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर शासन ने मंगलवार को चार जिलों के पुलिस कप्तान के साथ 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें दो अपर पुलिस अधीक्षक, एक सहायक पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी और पुलिस अधीक्षक एसटीफ शमिल हैं। कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) रवीना त्यागी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी कानपुर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कानपुर सीबीसीआईडी में तैनात कमलेश्वरी चंद को पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ में तैनात किया गया है। सहारनपुर के यातायात अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को पुलिस अधीक्षक दक्षिण कानपुर नगर में पद पर तैनाती मिली है। इनके अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे अंकुर अग्रवाल को वहां से हटाकर सहायक पुलिस अधीक्षकध्प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि को पुलिस अधीक्षक वूमेन पॉवर लाइन-1090 लखनऊ बनाया गया है। बरेली के क्षेत्रीय अभिसूचना पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ में तैनात किया गया है। इसके साथ ही हरदोई के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकनगर, वाराणसी एसटीएफ में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रथम अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक के पद पर उन्नाव भेजा गया है। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा को पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ और मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।
]]>