Iranian leader Khamenei said – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 08 Jan 2020 10:27:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ईरान के सुप्रीम लीडर खमनेई बोले, मिसाइल हमला अमेरिका के मुंह पर तमाचा http://www.shauryatimes.com/news/73165 Wed, 08 Jan 2020 10:25:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73165 तेहरान : ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खमनेई ने अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से किए गए हमले को अमेरिका के मुंह पर तमाचा बताया है। दरअसल, अमेरिका से बदला लेने के लिए ईरान ने बुधवार को मिसाइल से अमेरका के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया। स्थानीय समय के अनुसार तड़के 1:30 बजे मिसाइले दागी गईं। इराकी सेना का कहना है कि अनबर प्रांत के ऐन-अल-असद एयरबेस पर और इराकी कुर्दिश कैपिटल इरबिल पर हमले किए गए। इस हमले में इराकी बलों के जवान घायल नहीं हुए हैं। ईरानी मीडिया के मुताबिक, मिसाइल हमलों में ईरान ने 80 अमेरिकी आतंकियों को मार गिराया है।

अपने देश को संबोधित करते हुए खमनेई ने कहा कि बीती रात हमने उनके मुंह पर तमाचा जड़ा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अमेरिका की उपस्थिति समाप्त होनी चाहिए। इससे युद्ध, विभाजन और विनाश हुआ है। उन्होंने सुलेमानी को याद करते हुए बताया कि वह एक बहादुर सिपाही थे और हमारे करीबी दोस्त भी थे। वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उन्होंने सुलेमानी का हाथ काटा अब हम तुम्हारा पैर काटकर जवाब देंगे।

]]>