ishan khattar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 10 Jan 2019 11:48:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 45 साल की महिला को डेट कर चुके हैं ईशान खट्टर http://www.shauryatimes.com/news/27030 Thu, 10 Jan 2019 11:48:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27030 नई दिल्ली : ‘धड़क’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर ने करण जौहर के टाक शो कॉफी विद करण में अपने अफेयर की चर्चाओं को लेकर कहा कि अगर उनका कोई अफेयर चल रहा होता तो अब तक ब्रेकअप भी हो सकता है। इस शो में ईशान अपने भाई शाहिद कपूर के साथ आए हुए थे। इसके अलावा ईशान ने अपने जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्सों के बारे में भी खुलासा किया। ईशान ने बताया कि उनका अपनी से बड़ी महिला के साथ भी अफेयर रह चुका है। यह बात कहते ही करण उनसे पूछते हैं कि अपने से बड़ी महिला का मतलब समझते हो? जिसके जवाब में ईशान कहते हैं वह 45 साल की थी।
आपको बता दें कि ईशान अभी 23 साल के हैं। ईशान इन दिनों अपने डेब्यू को एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं। इसको लेकर करण ने सवाल पूछा था जिस पर शाहिद कपूर ने बात को टालते हुए जवाब दिया कि ईशान की आदत है वह लोगों के आसपास मंडराता रहता है। उल्लेखनीय है कि ईशान खट्टर मराठी फिल्म सैराट के रिमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। इस फिल्म से ही जाह्नवी कपूर ने भी डेब्यू किया।

]]>