ISIS के मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़े मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 26 Dec 2018 09:00:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ISIS के मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़े मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है http://www.shauryatimes.com/news/24422 Wed, 26 Dec 2018 09:00:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24422  आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए, दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। एक साथ 16 जगहों पर छापेमारी हुई जिसमें कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने घातक हथियार भी जब्त किए हैं। घातक हथियारों के मिलने से स्पष्ट हो जाता है कि संदिग्ध देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

यूपी एटीएस ने इस बात की तस्दीक की है कि अमरोहा में एनआईए के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान पांच लोगों कों गिरफ्तार भी किया गया है।

संदिग्ध गतिविधियों के शक में मस्जिद के इमाम को ले गईं सुरक्षा एजेंसियां

  •  सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित मस्जिद में इमाम है शाकिब
  • शाकिब ने जिला अमरोहा में ग्रहण की थी मुफ्ती की शिक्षा
  • थाना क्षेत्र के गांव वैट में परिवार के साथ रहता है 26 वर्षीय शाकिब
  • एक साल पहले सऊदी जाने की बात कहकर बनवाया था पोसपोर्ट
  • बुलंदशहर स्थित एक मदरसे में पढ़ाता है शाकिब का पिता इफ्तेकार

मेरठ में भी हुई छापेमारी

मेरठ जिले में किठौर के राधना में भी एनआईए ने बुधवार सुबह छापेमारी की। यहां से भी एनआईए ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। किठौर के ही ललियाना से चार संदिग्धों को भी एनआईए उठा ले गई है। इन सभी को अमरोहा में पकड़े गए आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल का साथी बताया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने NIA का एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ISIS के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

अमरोहा जिले के नोगावा सादात के गांव सैदपुर इम्मा निवासी तीन सगे भाइयों के आतंकी संगठन से जुड़ा होने के शक में हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व एटीएस ने उन्हें घर में नजरबंद कर लिया है तथा पूछताछ जारी है। जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मामला नोगावा सादात के गांव सैदपुर इम्मा से जुड़ा है। यहां पर शहीद अहमद का परिवार रहता है। वह नगर कोतवाली क्षेत्र में धनोरा अड्डे पर वेल्डिंग की दुकान करता है। पास के ही मुहल्ला इस्लाम नगर में भी उसका मकान है। बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व एटीएस की टीम एसपी डॉ विपिन टाडा से मिली तथा सैदपुर इम्मा में शहीद अहमद के घर छापा मारने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया।

20-25 गाड़ियां पहुंची गांव में हड़कम्प मचा
सबसे पहले टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शाही चबूतरा, जामा मस्जिद व इस्लाम नगर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां से टीम किसी को साथ नहीं ले गई। उसके बाद गांव सैदपुर इम्मा में शहीद के घर छापा मार दिया। लगभग 20-25 गाड़ियां गांव पहुंची तो हड़कम्प मच गया। फ़ौरन ही शहीद के घर की घेराबंदी कर ली गई तथा उसके परिजनों को घर मे बंद कर लिया। आसपास के घरों पर भी पहरा बैठा दिया गया।

शहीद के तीन बेटों अनीस, इदरीस व नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले डीएनएस कॉलेज के छात्रों द्वारा आतंकी जमशेद को पिस्टल बेचने वाले मामले के बाद से इन तीनों भाइयों पर टीम की नज़र थी। तीनों भाई वैल्डिंग का काम करने के साथ ही गांव में मजदूरी भी करते हैं। साथ ही जाकिर मूसा से भी इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।

जिले में अलर्ट घोषित किया गया

अभी स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र व सैदपुर इम्मा में छापेमारी हुई है। बताया कि जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के साथ एनआईए, हरियाणा व पंजाब पुलिस के साथ ही एटीएस की टीम ने यह छापेमारी की। आतंकी जाकिर मूसा के अमरोहा में छिपे होने के अपडेट के बाद यह कार्रवाई चल रही है। सैदपुर के शहीद के घर के अलावा अमरोहा नगर के मुहल्ला पचडरा में सिराज लस्सी वालों के घर पर भी छापेमारी चल रही है।

पिस्टल, गोला-बारूद बरामद
एटीएस व दिल्ली पुलिस ने मुहल्ला मुल्लाना जामा मस्जिद निवासी मुफ्ती सुहैल को हिरासत में लिया है। उनकी निशानदेही पर घर से टाइमर, पिस्टल, गोला बारूद बरामद किए जाने की चर्चा। मुहल्ला पचडरा से सिराज लस्सी वाले के भतीजे इरशाद को भी हिरासत में लिया। शहर में पुलिस का पहरा बढ़ाया गया।

]]>