jaam kaa jhaam – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 18:02:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण जमा हुआ विधानसभा मार्ग http://www.shauryatimes.com/news/68374 Sat, 07 Dec 2019 18:02:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68374 लखनऊ ।  हजरतगंज में शनिवार सुबह सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। जिससे विधानसभा मार्ग पर यातायात संचालन रूक गया और सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने आनन-फानन रूट डायवर्जन किया। इसके बावजूद यातायात रेंग-रेंगकर गुजरा। करीब एक घंटे के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सका। शनिवार सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर पहुंच गए। जिससे विधानसभा से गुजरने वाले वाहन ठहर गए।

पुलिस ने फंसे हुए वाहनों को किसी तरह से निकाला और बैरीकेटिंग कर दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन किया। एकाएक दबाव पड़ने से डायवर्जन रूट डीएसओ चैराहा, सचिवालय के पीछे और बापूभवन के पास वाहन फंसे। ट्रैफिक सिपाहियों ने चारबाग जाने वाले वाहनों को सरोजनी नायडू मार्ग की ओर भेजा। उधर, कैंट रोड और डॉ. शुजा रोड पर ट्रैफिक रेंग-रेंगकर गुजरा। एएसपी ट्रैफिक का कहना है कि शनिवार के कारण वाहन कम थे। रूट डायवर्जन करने में थोड़ी दुश्वारी आई थी। लेकिन कुछ ही देर में यातायात सामान्य रूप से चलने लगा।

]]>