jammu closed – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 08:12:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बेअसर रहा पैंथर्स पार्टी के जम्मू बंद का आह्वान http://www.shauryatimes.com/news/68297 Sat, 07 Dec 2019 08:12:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68297 जम्मू़ : जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी द्वारा शनिवार को जम्मू बंद के आह्वान का फिलहाल कोई दिखाई नहीं दे रहा है। जम्मू शहर तथा इसके आसपास के इलाकों में आम दिनों की तरह ही स्कूल, कालेज व अन्य निजी तथा सरकारी शिक्षण संस्थान खुले हुए हैं। दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी रोजाना की तरह ही अपने समय पर खुल गए। सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। लोग रोजाना की तरहं की अपने कार्यालयों तथा अन्य कामों के लिए जा रहे हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जम्मू शहर के मुख्य बाजार परेड़ में एनडीआरएफ के जवान अपने वाहनों में मौजूद है।

इनमें महिला एनडीआरएफ जवान भी शामिल हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को पैंर्थस पार्टी नेता हर्षदेव सिंह तथा कार्यकर्ता जम्मू बंद के लिए समर्थन जुटाने हेतु शहर में इश्तेहार बांटकर तथा नारेबाज़ी करने के साथ ही आटो पर स्पीकर लगाकर बंद की घोषणा कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने हर्षदेव सिंह सहित सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। पैंथर्स पार्टी व अन्य 14 सामाजिक संगठनों तथा छात्र संघ ने इस बंद का समर्थन किया है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल करने की पैंथर्स पार्टी की मांग का समर्थन किया है।

इसके अलावा बंद को समर्थन देने वालों में शिव सेना बाल ठाकरे के प्रधान मनीश साहनी, चेयरमैन जम्मू परिवर्तन विकास मंडल, आल जम्मू होटल लॉज एसोसिएशन इंद्रजीत खजूरिया, गुरु रविदास सभा, स्वर्णकार संघ, क्रांति दल, श्रीराम सेना, रेलवे टूरिस्ट टैक्सी यूनियन, राजेंद्र बाजार एसोसिएशन, मोती बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन, गांधीनगर रेजीडेंट एसोसिएशन, एमएएम कॉलेज स्टूडेंट यूनियन, जम्मू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन, कॉमर्स कॉलेज, महिला कॉलेज गांधीनगर, परेड कालेज स्टूडेंट यूनियन, टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन, स्वर्णकार सभा, रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन शामिल हैं।

]]>
पुलवामा हमले के विरोध में आज बंद रहेगी घाटी http://www.shauryatimes.com/news/32187 Thu, 14 Feb 2019 18:06:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32187
जम्मू : पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के विरोध में 15 फरवरी को जम्मू संभाग बंद रहेगा। इस बंद की काल ऑल जेएंडके ट्रांसपोटर्स वेलफेर एसोसिशन ने दी है। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को आंतकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 40 जवान घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जैशे मोहम्मद ने ली है।
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में वीरवार को जैशे मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने कार बम से सीआरपीएफ के एक काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया। इस हमले में 30 जवान शहीद हो गए जबकि 40 घायल हो गए। सभी घायल जवानों को उपचार के लिए बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बतां दें कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस विस्फोट में तीन अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंची है।
]]>