jammu muthbhed – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Jan 2019 11:12:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान घायल http://www.shauryatimes.com/news/25855 Thu, 03 Jan 2019 11:12:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25855 जम्मू : वर्ष 2019 की पहली मुठभेड़ पुलवामा जिले के त्राल के गुलशनपोरा क्षेत्र में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों में से एक की हालत गम्भीर होने के चलते उसे श्रीनगर रेफर किया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है। वहीं प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए पुलवामा जिले के त्राल, अवंतीपोरा तथा पम्पौर क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

गुरुवार सुबह त्राल के गुलशनपोरा क्षेत्र के मीर मोहल्ले में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 42 आरआर, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक जवान की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर स्थित सेना के 92 बैस अस्पताल ले जाया गया है। मारे गए आतंकियों के शवों को फिलहाल बरामद नहीं किया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र को घेर फिलहाल तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

]]>