japan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Jul 2019 18:07:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 क्योटो आगजनी मामले में दोषी के घर छापेमारी http://www.shauryatimes.com/news/50175 Fri, 26 Jul 2019 18:07:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50175
टोक्यो : जापान पुलिस ने शुक्रवार को क्योटो स्टूडियो आगजनी मामले के दोषी शिंजी आओबा के घर पर छापेमारी की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। छापेमारी का जो वीडियो फुटेज जारी किया गया है उसमें दिखाया गया है कि पुलिस के अधिकारी सफेद दस्ताने पहने हैं और हाथ में वे बड़े डिब्बे लिए हैं। संदिग्ध की पहचान शिंजी आओबा के रूप में की गई है, जो अभी गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है।
पिछले वर्ष जुलाई महीने में हुए इस भयावह अग्निकांड में 34 लोगों की जान चली गई थी जिनमें से ज्यादातर लोग 20 से 30 वर्ष के बीच के थे। पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि क्योटो पुलिस अबतक आओबा और फर्म के बीच कोई कड़ी स्थापित नहीं कर पाई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसने उपन्यास से पढ़कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि किस तरह घटना को अंजाम दिया गया।

]]>