jujustu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 13 Dec 2019 17:05:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 20 राज्यों के 400 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, कल से शुरू होंगे मुकाबले http://www.shauryatimes.com/news/69389 Fri, 13 Dec 2019 17:05:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69389 प्रथम राष्ट्रीय जूनियर जूजुत्सू चैंपियनशिप

लखनऊ : प्रथम राष्ट्रीय जूनियर जूजुत्सू चैंपियनशिप मेेें मुकाबलों की शुरूआत 14 दिसम्बर से होगी। जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (जेजेएआई) के तत्वावधान में जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश (जेजेएयूपी) के द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होगी। जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर (लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष) सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए अब तक 20 राज्यों के 400 खिलाड़ियों ने पंजीकरण व वजन करा लिया है जिनको वर्गो में विभाजित किया गया और मुकाबलो का ड्रा निश्चित कर दिया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन 14 दिसम्बर को सुबह 9ः30 बजे एडीजी चंद्र प्रकाश करेंगे।

]]>