junior women hockey – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 16:01:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया http://www.shauryatimes.com/news/68359 Sat, 07 Dec 2019 16:01:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68359 नई दिल्ली/कैनबरा : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों के टूर्नामेंट में अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-1 से हरा दिया। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। टीम ने जहां अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को ही 2-0 से हराया था, दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था। शनिवार को खेले गए मैच में भारत की तरफ से शर्मिला देवी ने 12वें और 43वें मिनट, ब्यूटी डुंगडुंग 27वें मिनट और लालरिंडिकी ने 48वें मिनट में गोल किया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिये एकमात्र गोल ओलिविया शैनन ने किया। शैनन ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया।

मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर गंवाया, जिस पर न्यूजीलैंड के लिए ओलिविया शैनन ने गोल दाग दिया और 1-0 से बढ़त ले ली। हालांकि इसके बाद भारत ने वापसी की और शर्मिला देवी के 12वें मिनट में गोल के दम पर 1-1 से बराबरी कर ली। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को कई मौके मिले, लेकिन दोनों में से कोई भी इन मौकों को भुना नहीं पाया। हालांकि भारत की तरफ से 27वें मिनट में ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत दोनों टीमों के लिए थोड़ी धीमी रही। दोनों टीमों ने अलग-अलग रणनीतियों को लागू करने की कोशिश की। इस बीच भारत की शर्मिला ने अपना दूसरा गोल दागा। शर्मिला ने 43वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को 3-1 से आगे कर दिया। आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए लालरिंडिकी ने 48वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त 4-1 कर दी और यह अंत तक कायम रही। अब भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी मैच खेलेगी।

]]>
जूनियर महिला हॉकी टीम ने जीता कैंटर फिट्जगेराल्ड टूर्नामेंट का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/44680 Fri, 07 Jun 2019 18:08:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44680 डबलिन : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। भारत ने ऑयरलैंड वूमेन्स डेवलपमेंट टीम को 3-1 से हराकर खिताबी जीत के साथ अपने आयरलैंड दौरे का समापन किया। भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की, जिसका फायदा भी टीम को जल्द ही मिल गया। मैच के 16वें मिनट में भारत को पेनल्टीकार्नर मिला,जिसे लालरिंडिकी ने गोल में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद 30वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टीकार्नर मिला और इस बार इशिका चौधरी ने कोई गलती नहीं की और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही। चौथे क्वार्टर में आयरलैंड को तीन पेनल्टीकार्नर मिले, जिसमें से दो को भारतीय खिलाड़ियों ने असफल कर दिया, लेकिन तीसरे पेनल्टी पर आयरलैंड ने आखिरकार अपना खाता खोला। आखिरी मिनटों में मुमताज खान ने गोल कर भारतीय टीम को 3-1 से जीत दिला दी। भारतीय जूनियर टीम अब बेलारूस का दौरा करेगी।

]]>