just join hands in Holi meet – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Mar 2020 17:58:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम की अपील, होली मिलन में सिर्फ हाथ मिलाएं, गले मिलने से बचें! http://www.shauryatimes.com/news/78374 Wed, 04 Mar 2020 17:58:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78374

कोरोना की वजह से होली मिलन में शामिल नहीं होंगे मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस की वजह से इस साल होली समारोह से दूर रहने का फैसला किया है। मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वह इस साल किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। मोदी ने कहा कि इसीलिए उन्होंने इस साल किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इस बीच, पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि होली मिलन में सिर्फ हाथ मिलाएं, गले मिलने से बचें। बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा सावधानी जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है। यह बीमारी चीन से शुरू होकर धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी फैली है। भारत में भी कोरोना वायरस से बचने के इंतजाम किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उड्डयन महानिदेशालय के निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक और दूसरे विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर इस वायरस की रोकथाम के इंतजाम पर चर्चा की है।

]]>