kader_khan_dies – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Jan 2019 09:40:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मशहूर अभिनेता कादर खान का निधन, बेटे ने की पुष्टि http://www.shauryatimes.com/news/25454 Tue, 01 Jan 2019 09:40:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25454

कनाडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पहले उड़ी थी निधन की अफवाह

नई दिल्ली : लम्बी बीमारी के बाद मशहूर अभिनेता कादर खान का निधन हो गया। पिछले 16-17 दिनों से कादर खान अस्पताल में भर्ती थे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की उनका निधन हो गया है। 81 साल के इस दिग्गज अभिनेता के निधन से बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्टर को खो दिया। उनका इलाज कनाडा के अस्पताल में चल रहा था, वहीं पर उन्होंने ने अंतिम सांस ली। बता दें कि कादर खान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि इस तरह की बातों पर उनके बेटे सरफराज ने झूठा बताया था। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके निधन की अफवाह उड़ने पर यूजर्स ने काफी ज्यादा नाराजगी दिखाई। मगर चूंकि अब मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार यह स्पष्ट हो गया है की कादर खान का निधन हो गया है, ये जानकारी उनके कनाडा स्थित घर से मिली है और इस बात की पुष्टि उनके बेटों ने भी कर दी है।

कादर खान : संक्षिपत परिचय

बता दें की कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। यह भी बताते चलें की कादर खान ने इससे पहले रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिखा है। बताते चलें की बेहद ही मंझे हुए मशहूर अभिनेता कादर खान ने तकरीबन करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखा हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर ‘धर्म वीर’, ‘गंगा जमुना सरस्वती, ‘कुली’ ‘देश प्रेमी’, ‘सुहाग’ ‘अमर अकबर एंथनी’ और मेहरा के साथ ‘ज्वालामुखी’, ‘ शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी। खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे।

]]>