kajol finished shooting of Tribhanga – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Dec 2019 06:45:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 काजोल ने पूरी की ‘त्रिभंगा’ की शूटिंग, निर्माता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी http://www.shauryatimes.com/news/69000 Wed, 11 Dec 2019 06:45:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69000 बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने फिल्म ‘त्रिभंगा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सिद्धार्थ, काजोल और रेणुका के साथ-साथ वेब सीरीज की बाकी स्टारकास्ट है। तस्वीर में सभी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने लिखा-‘मेरी प्यारी रेणुका आपके इस अद्भुत सपने को साझा करते हुए खुशी हो रही है और यह एक वास्तविकता है। आज हम ‘त्रिभंगा’ की शूटिंग को समाप्‍त कर रहे हैं। मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस फिल्‍म को बनाने की यात्रा पर वापस नजर डालूंगा जिसे केवल आप और मैं ही जानते हैं।’

‘त्रिभंगा’ प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी. आनंद की पहली नेटफिलिक्स वेब सीरीज है, जिसे उन्होंने अजय देवगन फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है। फिल्म ‘त्रिभंगा’ में काजोल के साथ तन्वी आजमी और मिथिला पालकर, कुणाल रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को अभिनेत्री रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। ‘त्रिभंगा’ तीन महिलाओं की कहानी है जो विभिन्न पीढ़ियों से हैं, लेकिन एक ही परिवार से हैं। काजोल इस फिल्म से डिजिटल डेब्यू कर रही है। फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टाइटल ओडिसी डांस पोज के नाम पर रखा गया है। ‘त्रिभंगा’ मुंबई के एक परिवार पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जो 1980 के दशक से लेकर अब तक एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के बारे में और उनकी जिंदगी से जुड़ी जटिलताओं के बारे में बताएगी। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने ‘वी आर फैमिली’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं। इसके साथ-साथ वो जी5 के लिए ‘काफिर’ नाम की वेब सीरीज भी बना चुके हैं।

]]>