kanpur sapa vidhayak ganar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 21 Nov 2019 12:06:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Kanpur : सपा विधायक के गनर ने एसएसपी कार्यालय में महिला से की अभद्रता http://www.shauryatimes.com/news/65753 Thu, 21 Nov 2019 12:06:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65753 नजारा देखने देखने के बावजूद गाड़ी में बैठ निकल गए विधायक

कानपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आई एक महिला फरियादी के साथ गुरुवार को सपा विधायक के गनर ने धक्का दिया और उसके साथ अभद्रता की। यह सब नजारा गाड़ी में बैठे विधायक देखते रहे लेकिन महिला की मदद करने के बजाय गनर के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए। एसएसपी कार्यालय में हुई महिला से अभद्रता पर फिलहाल पुलिस की ओर से किसी भी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।

चकेरी थाना क्षेत्र की रहने वाली साजिया गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव से मिलने उनके कार्यालय गईं। वह एक बड़े टेनरी व्यवसाई के बेटे द्वारा पति की पिटाई करने की शिकायत करने पहुंची थी। महिला की मुलाकात एसएसपी कार्यालय में आए सपा विधायक से हो गई। जनप्रतिनिधि को देख न्याय की आस में महिला ने सपा विधायक इरफान सोलंकी से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की बात कही। महिला की बात सुनने के बाद विधायक के गनर ने धक्का देते हुए अभद्रता की। हैरानी की बात यह रही कि महिला के साथ गनर की अभद्रता विधायक के सामने हुई लेकिन अनदेखी करते हुए गाड़ी में सवार होकर निकल गए।

]]>