kartik aryan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Jan 2019 19:10:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अक्षय के गाने ‘ये खबर छपवा दो अखबार में’ पर थिरकेंगे कार्तिक आर्यन http://www.shauryatimes.com/news/28505 Sat, 19 Jan 2019 19:09:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28505 नई दिल्ली : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘अफलातून’ के एक सुपरहिट गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है। 90 के दशक में आई अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘अफलातून’ का गाना ‘ये खबर छपवा दो अखबार में’ को ‘लुका छिपी’ में रिक्रिएट किया जा रहा है। इस गाने को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पर फिल्माया जा रहा है। ओरिजनल गाने को अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था।

इस गाने को हाल ही में मुंबई के वसई फोर्ट में शूट किया गया है। इस गाने में 150 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स का इस्तेमाल किया गया है और इसे विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लुका छिपी’ को लक्ष्मण उटेकर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मथुरा शहर की है, जिसमें कार्तिक ने स्थानीय रिपोर्टर की भूमिका निभाई है और कृति इसमें एक ऐसी लड़की बनीं हैं, जो दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करके शहर में वापस आई है। फिल्म इस साल एक मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।

]]>