Kerala-Blasters- – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Feb 2019 18:07:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कमजोर नॉर्थईस्ट के खिलाफ जीतना चाहेगी केरला ब्लास्टर्स http://www.shauryatimes.com/news/33997 Thu, 28 Feb 2019 18:07:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33997 कोच्चि : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने आखिरी मैच में केरला ब्लास्टर्स शुक्रवार को जब नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ लीग का अंत करने की होगी। दो बार की उप-विजेता केरला का यह सीजन बेहद खराब रहा है। उसे लगातार 14 मैचों में जीत नहीं मिली थी। उसने हाल ही में चेन्नइयन एफसी को घर में 3-0 से मात दी थी। वहीं नार्थईस्ट ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह पहली बार लीग के अंतिम-4 चरण में पहुंची है। टीम के कोच एल्को स्कोटेरी ने इस सीजन टीम को बदला है।

मैच से पहले स्कोटेरी ने कहा, ‘इस समय हमारी टीम में पांच खिलाड़ी चोटिल हैं। आज हमारे पास सिर्फ 18 खिलाड़ी ही मैदान पर हैं, जिसमें से दो लोग प्रतिबंधित हैं। तीन के पास तीन पीले कार्ड हैं। इसका मतलब है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सकता क्योंकि प्लेऑफ के लिए रिस्क हो जाएगी। बाकी के बचे 13 खिलाड़ियों में से चार ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।’

स्कोटेरी ने कहा कि इस समय गोलकीपर टी.पी. रेहनेश और पवन कुमार चोटिल हैं और रुपर्ट मोनग्रम तथा प्रोवेट लाकड़ा भी चोटिल हैं। जोसे लेयूडो को आखिरी मैच में रेड कार्ड मिला था। स्कोटेरी के पास एक कमजोर टीम खेलाने के अलावा कोई और चारा नहीं है। उनके सामने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरने का क्या नुकसान होता है इसका उदाहरण है। बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ रिजर्व टीम उतारी थी और उसे 1-5 से हार झेलनी पड़ी थी। केरल के लिए सीजन का अंत पहले ही हो गया था। कोच विगांडा चाहेंगे कि इस मैच को जीत उनकी टीम सुपर कप में आत्मविश्वास के साथ जाए।

[/checklist]
]]>