khelo india yooth games – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 11 Jan 2019 18:57:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Khelo India यूथ गेम्स : यूपी के जूडोकाओं ने जीते दो रजत व तीन कांस्य http://www.shauryatimes.com/news/27241 Fri, 11 Jan 2019 18:57:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27241 लखनऊ : यूपी के जूडोकाओं ने पुणे के बालेवाड़ी में हो रहे द्वितीय खेलो इण्डिया यूथ गेम्स के दूसरे दिन दो रजत व तीन कांस्य पदक जीते। सहारनपुर के आकाश यादव ने 73 किग्रा से कम भार वर्ग में व कानपुर के अरमान सिददीकी ने 81 किग्रा से कम भारवर्ग में रजत पदक जीते। सहारनपुर हॉस्टल के राहुल वर्मा ने 55 किग्रा से कम भार वर्ग, बुलन्दशहर के मुकुल सिंह ने 66 किग्रा से कम भारवर्ग और मुरादाबाद के रोहन विश्नोई ने 81 किग्रा से अधिक भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

]]>