khelo india – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 27 Jul 2019 18:04:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अगले साल गुवाहाटी में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन http://www.shauryatimes.com/news/50298 Sat, 27 Jul 2019 17:59:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50298
नई दिल्ली : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन अगले वर्ष 18 से 30 जनवरी तक गुवाहाटी में किया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच है। खेलमंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 2020 में 18 से 30 जनवरी तक गुवाहाटी में किया जाएगा।” खेलमंत्री ने आगे लिखा,”इन खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. इसका आयोजन असम (मेजबान), भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की साझेदारी के साथ किया जाएगा।” उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया के पहले संस्करण का आयोजन वर्ष 2018 में नई दिल्ली में किया गया था। वहीं, दूसरे संस्करण का आयोजन पिछले साल पुणे में किया गया था।
]]>