kulgam encounter – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Feb 2019 09:29:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Encount कुलगाम समाप्त, सभी पांचों आतंकी मारे गए http://www.shauryatimes.com/news/31537 Sun, 10 Feb 2019 09:29:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31537 भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद, आंसू गैस व लाठीचार्ज में 15 प्रदर्शनकारी घायल
जम्मू : कुलगाम जिले के केलम इलाके में रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सभी पांच आतंकियों को मार गिराया और इसके साथ ही मुठभेड़ समाप्त हो गई है।  आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। इधर सुरक्षाबलों ने विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे व लाठीचार्ज किया जिसके बाद हिसंक झड़पें शुरू हो गई। हिसंक झड़पों में 15 के करीब प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं।
रविवार सुबह जिले के केलम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 9 आर.आर, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सभी पांच आतंकियों को मार गिराया है। इसी बीच प्रशासन से मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल इन्टरनेट सेवा को भी स्थगित कर दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए पांच आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पुरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है।
]]>