kumarswami sarkar fall – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Jul 2019 16:52:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आखिरकार गिरी 14 माह पुरानी कुमारस्वामी सरकार http://www.shauryatimes.com/news/49755 Tue, 23 Jul 2019 16:47:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49755 Karnataka End :  विश्वासमत के पक्ष में 99 और विरोध में पड़े 105 मत

नई दिल्ली : कर्नाटक के सियासी ड्रामे का आखिरकार मंगलवार शाम पटाक्षेप हो गया। विधानसभा में कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाए। उनकी सरकार गिर गई है। सरकार गिरने के बाद कुमारस्वामी ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलने का समय मांगा है। इसी के साथ राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि येदियुरप्पा प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। मत विभाजन के दौरान विश्वासमत के पक्ष में 99 और विरोध में 105 वोट पड़े। इस बीच बेंगलुरु में एहतियातन आगामी 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य और नेता प्रतिपक्ष येदियुरप्पा के बीच बागी विधायकों को जारी व्हिप को लेकर सदन में तर्क-वितर्क हुआ। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान येदियुरप्पा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया से कहा कि बागी विधायकों को उनके द्वारा जारी किए गए व्हिप का कोई मूल्य नहीं है। मंगलवार शाम कुमारस्वामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। इस पर स्पीकर ने वोटिंग कराई। सदन में इस दौरान 204 विधायक मौजूद रहे। कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 और भाजपा के पक्ष में 105 वोट पड़े। इस प्रकार छह मत से गठबंधन सरकार गिर गई।

]]>