KV Lucknow – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 09 Apr 2019 08:50:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 KV Lucknow में मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन  http://www.shauryatimes.com/news/38933 Tue, 09 Apr 2019 08:50:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38933
लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग द्वारा सोमवार 8 अप्रैल 2019 को होटल रमादा, कानपुर रोड, लखनऊ में पीसा एवं बैक टू बेसिक पर दो दिवसीय मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि उदय नारायण खवाड़े, अपर आयुक्त, (शैक्षिक) केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु) को स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डीके द्विवेदी, सहायक आयुक्स (सतर्कता) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई। केन्द्रीय विद्वालय आईआईएम के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। केवि संगठन लखनऊ संभाग के उपायुक्त अजय पन्त ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का औपचारिक रूप से स्वागत किया।
अपने स्वागत भाषण में अजय पन्त ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में उदय नारायण खवाड़े के योगदान तथा कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय नारायण खवाड़े, अपर आयुक्त (शैक्षिक) ने अपने उद्बोधन में प्रोग्राम फॉर इन्टरनेशनल स्टूडेंट असेस्मेंट, स्टूडेंट लर्निंग अचीवमेंट एंड टीचर्स इफेक्टिवेनेस, स्पाईरल लर्निंग तथा बैक टू बेसिक कार्यक्रमों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। डीके द्विवेदी, सहायक आयुक्त (सतर्कता) ने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक कैसे लागू किये जाये।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा सम्बंधित संभाग की स्लेट एनालिसिस पटल पर रखी जायेगी और उस पर विचार—विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त बैक टू बेसिक के टूल्स और तकनीकी पर चर्चा तथा वर्ष 2019—20 का रोडमैप तैयार किया जाएगा। मध्यान्ह सत्र में उदय नारायण खवाड़े ने पीसा कार्यक्रम पर विस्तृत व्याख्यान दिया और इसके सूक्ष्म से सूक्ष्म बिंदुओं को समझाने का प्रयास किया। इस प्रशिक्षण मे केंद्रीय विद्यालय संगठन के आगरा, अह्मदाबा, जयपुर, वाराणसी एवं लखनऊ संभागों के लगभग 150 सहायक आयुक्त, प्राचार्य एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक आयुक्त टी.पी. गौड़, डा. अनुराग यादव, प्रीती सक्सेना एवं केवि संगठन (मु) से सहायक शिक्षाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं ई.वी. रमन्ना भी उपस्थित रहे।
]]>