landmine recieved from forest – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 22 Nov 2018 07:03:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नक्सली साजिश विफल, पुलिस कार्रवाई में जंगल से लैंडमाईन बरामद http://www.shauryatimes.com/news/19404 Thu, 22 Nov 2018 07:03:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19404 बालाघाट (म.प्र.)। हॉक फोर्स एवं बालाघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस पार्टी को जान-माल का नुकसान पहुंचाने की नियत से जंगल में छिपाई लैण्डमाईन को बरामद करने में सफलता मिली है। चुनाव के पूर्व नक्सलियों की एक बड़ी साजिश के पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक के.पी. वेंकटेश्वर, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षकजयदेवन ए. के नेतृत्व में बालाघाट पुलिस और हॉकफोर्स की टीम को मलाजखण्ड स्थित ग्राम लोरा के जंगल से 2 लैण्डमाईन जप्त की है। पुलिस ने बताया कि लैण्डमाईन को नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान-माल का नुकसान पहुचाने के इरादे से गढ्ढे में छिपाकर रखी गई थी। ग्राम लोरा के जंगल में रोड ओपनिंग एवं सर्चिंग पार्टी को गढ्ढे मेें कुछ सामान छिपाकर रखने जैसी आशंका पर बीडीडीएस टीम द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तो पारदर्शी प्लास्टिकों में लिपटी हुई शंकुकार एवं बेलनाकार 2 लैण्डमाईन मिली। जिनके उपरी सतह पर बिजली के तार एवं किले लगी थी। इसके अलावा एक खाकी वर्दी, बेल्ट, एक जोड़ी जंगल बूट एवं सफेद बिजली का तार भी उस गढ्ढे में मिला।

]]>