lavleena also in semifinal with maricom – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Nov 2018 18:18:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दो मेडल पक्के : मैरीकॉम के बाद लवलीना बोरगोहेन भी सेमीफाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/19217 Tue, 20 Nov 2018 18:18:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19217 नई दिल्ली : अनुभवी मुक्केबाज मैरी कॉम के बाद भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की केय स्कॉट को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही लवलीना ने भी भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है। लवलीना ने स्कॉट को 5-0 से हराया। लवलीना और स्कॉट के बीच 5 सेट तक चले इस मैच में लवलीना ने 30-27, 29-28, 30-27, 30-27, 30-27 का स्कोर किया। सेमीफाइनल में लवलीना का मैच चीनी ताइपे की नाइन चीन चेन से होगा। इससे पहले आज 48 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में मैरी कॉम ने चीन की यू वू को 5-0(30-27, 29-28, 30-7, 29-28 और 30-27) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

]]>