law minister brijesh pathak – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Nov 2018 17:26:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शीघ्र करायें लखनऊ एवं मथुरा के सेवा सदनों की मरम्मत : ब्रजेश पाठक http://www.shauryatimes.com/news/18052 Tue, 13 Nov 2018 17:26:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18052 विधि एवं न्याय मंत्री ने की राजनैतिक पेंशन विभाग के कार्यों की समीक्षा

लखनऊ। प्रदेश के विधि एवं न्याय, राजनैतिक पेंशन, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को वाल्वो एवं स्कैनिया बसों में भी यात्रा करने की सुविधा दी जाये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों लोकतंत्र सेनानियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाये तथा इनके परिचय पत्र प्राथमिकता पर वितरण कराये जायं। श्री पाठक विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजनैतिक पेंशन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन लखनऊ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन डैम्पियर नगर मथुरा के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता से कराया जाये और दोनों सेवा सदनों के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि इन दोनों सदनों में भोजन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। राजनैतिक पेंशन मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को जो 2006 के पूर्व अर्ह थे और उनको पेंशन नहीं मिल पायी थी, उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाय। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम/लोकतंत्र सेनानियों द्वारा परिवहन निगम की बसों में की गयी यात्राओं का प्रमाणीकरण कराने के भी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में निर्मला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, सूर्य कुमार उप सचिव के अलावा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल रहे।

]]>