left genera abhay krishana – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 29 May 2019 12:23:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ले.जनरल अभय कृष्णा ने सुरक्षा पर संकलित लेखों के पुस्तक का किया विमोचन http://www.shauryatimes.com/news/43491 Wed, 29 May 2019 12:22:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43491 लखनऊ : मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल अभय कृष्ण ने मंगलवार को लखनऊ छावनी स्थित सूर्या प्रेक्षागृह में आयोजित एक समारोह में मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ (सेवानिवृत्त) द्वारा लिखित राष्ट्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा पर संकलित लेखों के पुस्तक के तीसरे संस्करण का विमोचन किया। मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ (सेवानिवृत्त) एक विपुल लेखक हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय हित और वैश्विक सुरक्षा के विभिन्न् विषयों पर 750 से अधिक लेख लिखे हैं। ले.जनरल अभय कृष्णा ने मेजयर जनरल हर्ष कक्कड़ (सेवानिवृत्त) के तीसरे संस्करण को संकलित करने के उनके प्रयासों के लिए अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की जिसमें उनके पिछले दस महीनों की अवधि के लेखों का संग्रह शामिल हैं। इस कार्यक्रम में स्टेशन के सैन्य अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

]]>