Letter written to CM Yogi for quick redressal of the troubles of part-time sports coaches – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 20 Aug 2020 06:10:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की परेशानियों के त्वरित निवारण हेतु सीएम योगी को लिखा पत्र http://www.shauryatimes.com/news/81692 Thu, 20 Aug 2020 06:10:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81692 विगत पांच माह से नवीनीकरण न होने के चलते वेतन न मिलने से रोजी-रोटी का संकट : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उ0प्र0 के अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की समस्याओं को त्वरित निराकरण किये जाने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होने लिखा है कि विगत 5 माह से नवीनीकरण न होने से 25 मार्च 2020 से सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के चलते इनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन उ0प्र0 के सचिव विकास यादव द्वारा किये गये अनुरोध पर श्री अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा है कि 01 अप्रैल 2020 से इन प्रशिक्षकों का नवीनीकरण होना था लेकिन लाक डाउन के चलते नहीं हो पाया है जिससे इन्हें परिवार के भरण पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में उल्लेख किया है कि खेल प्रशिक्षकों को जब सेवा में रखा जाता है तो किसी अन्य जगह सेवा न करने का बान्ड भरवाया जाता है। इतने बड़े प्रदेश में लगभग 100 परमानेन्ट कोच भी नहीं हैं। इन अंशकालिक प्रशिक्षकों के प्रति विभाग के निदेशक का व्यवहार ठीक नहीं है यहां तक कि इन्हें परमानेन्ट करने सम्बन्धी फाइल भी इनके यहां लम्बित पड़ी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों तुरन्त न्याय दिलाते हुए इनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण कराने का अनुरोध किया है।

]]>