life line express in prayagraj – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 09 Dec 2019 17:44:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 18 दिसम्बर को प्रयागराज पहुंचेगी सात डिब्बों वाली लाइफ लाइन एक्सप्रेस http://www.shauryatimes.com/news/68723 Mon, 09 Dec 2019 17:44:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68723 प्रयागराज : इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से 205वीं लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट सूबेदारगंज स्टेशन पर 18 दिसम्बर को पहुंचेगी। इस सात डिब्बों की रेलगाड़ी में 22 दिनों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसमें ओपीडी और सर्जरी की भी सुविधा है। यह स्वास्थ्य रेल गाड़ी प्रयागराज में 18 दिसंबर से 8 जनवरी तक रहेगी। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने दी। बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 22 दिनों तक आंख, कान, गला, प्लास्टिक सर्जरी ओंठ कटा, जले, हड्डियों से जुड़ी बीमारियों, दांत, कैंसर, खून और शुगर जांच आदि कई जटिल बीमारियों को देश के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा देखा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन भी होगा।

विगत दिनों शहर पश्चिमी विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल से मिलकर प्रयागराज में आम जनता के लिए इलाज का कैम्प लगाने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के निदेशक व सीईओ मिस जेलमा लजारस ने सीएसआर फण्ड से दवा, इलाज और सर्जरी पूरे भारत में समय समय पर कैम्प लगाकर जनता को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि पहले मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा, फिर ओपीडी और डाक्टर के परामर्श से सर्जरी होगी। जिससे आम नागरिकों को गम्भीर बीमारियों को दिखाने और इलाज कराने का लाभ मिलेगा। डॉ.पारितोष तथा डॉ. पलक की देखरेख में 22 दिनों का रेलगाड़ी स्वास्थ्य शिविर कैम्प सूबेदारगंज स्टेशन पर चलेगा।

]]>