Lokayukta team caught the chief constable taking bribe – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Mar 2020 13:59:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 MP : लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक को पकड़ा http://www.shauryatimes.com/news/78282 Tue, 03 Mar 2020 13:59:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78282 धार (मध्य प्रदेश) : लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने मंगलवार को सरदारपुर न्यायालय के सामने एक प्रधान आरक्षक (कोर्ट मुंशी) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रधान आरक्षक ने रिश्वत की राशि एक व्यक्ति को अदालत से राहत दिलाने के नाम पर ली थी। लोकायुक्त निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि सरदारपुर न्यायालय में आवेदक रालू पुत्र राय सिंह डामोर निवासी भाटी खोदरा थाना अमझेरा हत्या के एक मामले में जमानती आरोपी है। आवेदक को कोर्ट में चल रहे प्रकरण में राहत दिलनो के नाम पर सरकारी वकील दिग्विजय सिंह राठौड़ व प्रधान आरक्षक कोर्ट मुंशी जय सिंह डामोर ने 50 हजार रुपये की मांग की थी। आवेदक इसमें से 30,000 रुपये दे भी चुका था। बची हुई राशि में से 10 हजार रुपये मंगलवार को देना तय हुआ था। आवेदक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने न्यायालय के सामने कोर्ट मुंशी जय सिंह डामोर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त निरीक्षक आशा सेजकर, रामेश्वर निगवाल, आदित्य सिंह भदोरिया शिव सिंह पाराशर व पवन पटेरिया भी मौजूद थे।

]]>