Loksabha Election declar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Mar 2019 18:40:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सात चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे http://www.shauryatimes.com/news/35310 Sun, 10 Mar 2019 18:38:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35310 पहले चरण में 11 अप्रैल, दूसरे में 18, तीसरे चरण का 23, चौथे चरण में 29 अप्रैल, पांचवें चरण में 6 मई, छठे चरण में 12 मई तथा सातवें चरण में 19 मई को पड़ेंगे वोट

नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को 2019 आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया और इसके साथ देश में आचार संहिता भी लागू हो गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 17वीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि देश में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे और मतगणना 23 मई को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल सात चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का 06 मई, छठे चरण का 12 मई तथा सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।

अरोड़ा ने बताया कि करीब 90 करोड़ मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले बार के चुनाव की तुलना में 8.43 करोड़ नए मतदाता बने हैं, जिसमें से डेढ़ करोड़ 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्य की 59 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण में 19 मई को 8 राज्य की 59 सीटों पर मतदान संपन्न होंगे। मतगणना 23 मई को होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे।

]]>