look out notice to rose vally – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 29 Nov 2019 09:43:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Rose Vally चिटफंड की मालकिन सुभ्रा कुंडू फरार, ईडी ने जारी किया लुकआउट नोटिस http://www.shauryatimes.com/news/67142 Fri, 29 Nov 2019 09:43:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67142 कोलकाता : हजारों करोड़ रुपये के रोजवैली चिटफंड समूह की मालकिन सुभ्रा कुंडू फरार हो गई हैं। वह समूह के निदेशक गौतम कुंडू की पत्नी हैं। इस मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुभ्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। उन्होंने अब तक किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है और न ही हाजिर हुई हैं। जांच एजेंसियों को आशंका है कि वह संभवतः देश से भागने की फिराक में है। लुकआउट नोटिस के बाद किसी भी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन या अन्य परिवहन केंद्रों पर नजर आते ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

ईडी अधिकारियों का कहना है कि सुभ्रा कुंडू के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने संबंधी एक चिट्ठी माइग्रेशन डिपार्टमेंट को लिखी गई थी, उस पर संज्ञान लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सारदा की तरह रोजवैली घोटाला भी 28000 करोड़ रुपये का है। इस कंपनी के कई होटल, जमीन और अन्य संपत्तियों को ईडी जब्त कर चुका है। कुंडू फिलहाल जेल में है। कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई इस मामले में गवाह के तौर पर नोटिस भेज चुकी है।

]]>