loot in indira nagar lucknow – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 21 May 2019 17:59:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इन्दिरानगर में तमंचा लगाकार दिनदहाड़े 36 हजार लूटे http://www.shauryatimes.com/news/42567 Tue, 21 May 2019 17:55:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42567 लखनऊ। राजधानी में बदमाशों को हौसले बुलंद हैं। वह दिनदहाड़े हत्या और लूट की वारदात कर रहे हैं लेकिन पुलिस सिर्फ अपराध पर नियंत्रण के दावे कर रही है। ताजा मामला इन्दिरानगर क्षेत्र का है, जहां गैस एजेंसी में काम करने वाले दयाराम पर तमंचा तानकर बदमाशों ने दिनदहाड़े हजारों रुपये लूट लिए। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश जारी है। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।

गुडम्बा के रजौली निवासी दयाराम भारत गैस एजेंसी में काम करते हैं। इनकी एजेंसी इन्दिरानगर के मोहम्मदपुर मजरा में है। दयाराम के पास एजेंसी के 36 हजार रुपये थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार वह कार्यालय में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे। तभी बजरंग चौराहे के पास दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने उनके पास मौजूद रुपये छीनने लगे। इस पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। दयाराम के डर जाने पर बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके पास मौजूद 36 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गये। वहीं पीड़ित ने आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्जकर ली। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

]]>