loss of more than 50 lakhs – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 19 Dec 2020 08:06:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भीषण आग में जूते की तीन मंजिला दुकान खाक, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान http://www.shauryatimes.com/news/94913 Sat, 19 Dec 2020 08:06:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94913 इंदौर। शहर के कनाडिया थाना इलाके में शनिवार सुबह जूते की तीन मंजिला एक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग और धुआं उठता देख भगदड़ मच गई और आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका है। कनाडिय़ा रोड स्थित संविदा नगर में पवन हरियाणवी की जूता जंक्शन नाम से जूते-चप्पल का तीन मंजिला एक शोरूम है। शनिवार सुबह लोगों ने शॉप से धुंआ निकलते देखा लेकिन कोई कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगोंं ने तुरंत फायर टीम और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन प्रारंभिक जांच में पुलिस को आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। पुलिस जांच कर रही है।

]]>