love couple sucied – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 May 2019 18:33:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शादी में परिवार बना बाधा तो प्रेमी युगल ने ट्रेन कटकर दे दी जान http://www.shauryatimes.com/news/43265 Mon, 27 May 2019 18:33:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43265 सुलतानपुर : अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर ग्राम पंचायत के निकट रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल के शव की पहचान जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के बांस गांव की अंजू (18) पुत्री नब्बू लाल व क्षेत्र के बेलवाई गांव निवासी संजीव (17) पुत्र दीपक के रूप में हुई है। लखनऊ वाराणसी वाया फैजाबाद रेलखंड पर प्रेमी युवक का शव सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा था। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान एवं हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादी नहीं होने से नाराज प्रेमी युगल ने वाराणसी-फैजाबाद-लखनऊ रेलखण्ड पर अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर ग्राम पंचायत में धनबाद से लुधियाना जा रही गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस के सामने लेटकर जान दे दी। हादसा होने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी दी थी। बताया जाता है कि गांव की अंजू व लगभग एक किमी दूर के रहने वाले जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के बेलवाई गांव निवासी संजीव के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की कहानी इस कदर परवान चढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे।

इसी से नाराज प्रेमी युगल ने सुबह गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान दे दी। हादसे के दौरान प्रेमी युगल पर नजर पड़ने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेग लगाकर ट्रेन रोक दी लेकिन तब तक दोनों ट्रेन के नीचे आ चुके थे। घटना की जानकारी होने पर ट्रेन को रवाना किया जा सका। अखण्डनगर थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्त कराई। शाम को प्रेमी युगल के शवों की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

]]>
Lakhimpur : जाति की बलिवेदी पर चढ़ा प्रेमी युगल, पेड़ की डाल से झूलते मिले शव http://www.shauryatimes.com/news/23419 Wed, 19 Dec 2018 18:11:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23419 लखीमपुर खीरी : एक प्रेमी युगल का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर एक बाग में पेड़ की डाल पर फंदे से लटकते मिले। दोनों सोमवार की रात से लापता थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रतहरा निवासी महावीर मौर्य (23) वर्ष व आरती (21) वर्ष के बीच काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने प्रेमिका के घर शादी करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा था किन्तु प्रेमिका के पिता ने गैरबिरादरी के होने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका छिप—छिप कर मिलते थे। 17 दिसम्बर की शाम प्रेमी व प्रेमिका अपने-अपने घरों से गायब हो गए। दोनों के घर वाले इन्हें ढूंढ रहे थे, लेकिन रात में न मिलने पर परिवार वालों ने डायल 100 को सूचना दी।

बुधवार की सुबह दोनों के शव एक ही पेड़ की डाल से लटकते मिले। पुलिस उपाधीक्षक मितौली प्रदीप सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोनों शवों को पंचनामा कराकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। प्रेमी युगल की मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। लोग अलग-अलग तरीके से दोनों की मौत पर चर्चा कर रहे हैं, हालांकि इन दोनों प्रेमियों की मौत ने भारतीय समाज की जातिगत समस्या को एक बार फिर लोगों के सामने खड़ा कर दिया है। अगर जाति—धर्म या बिरादरी को लेकर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहेंगी तो यह न सिर्फ समाज पर एक बदनुमा दाग लग जाएगा बल्कि आने वाली पीढ़ी को हम जाति और धर्म की खाई देकर जाएंगे। आज जरूरत है जागरूकता की और ऐसी भांतियों मिटा कर ऐसी घटनाओं को रोकने की।

]]>