LPU judo players won gold medal in Commonwealth Championship in England – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 16:54:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एलपीयू के जूडो खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक http://www.shauryatimes.com/news/73044 Tue, 07 Jan 2020 16:54:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73044 जालंधर : फगवाड़ा रोड स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के कई छात्रों ने इंग्लैंड (यूके) में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। एलपीयू की छात्रा कृष्णा फौजदार ने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैप्टन में आयोजित वर्ष 2019 की कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में भी एलपीयू के विद्यार्थी शिवा कुमार को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। एलपीयू के अन्य कई विद्यार्थियों ने भी अंर्तराष्ट्रीय के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार विजय दर्ज की है। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम यादव ने लखनऊ में आयोजित नेशनल जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। एक अन्य विद्यार्थी अनमोल ने कानपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उन्नति शर्मा ने भी नई दिल्ली में आयोजित सीनियर नेशनल रैंकिंग जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर जीता और, जगतार सिंह ने भी मणिपुर में आयोजित नेशनल सब जूनियर व कैडिट जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता।

यूनिवर्सिटी की एक अन्य छात्रा रेखा ने उत्तर प्रदेश में आयोजित जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप के दौरान कांस्य पदक जीता। अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा ने कहा कि ‘स्वर्ण पदक गले में पहन कर अन्य विजेताओं में सबसे सर्वोच्च स्थान पर खड़े होकर अपने देश की राष्ट्रीय धुन को सुनना प्रत्येक खिलाड़ी का एक सच्चा सपना होता है। अब मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि मैंने अपने देश व यूनिवर्सिटी के लिए अंर्तराष्ट्रीय मेडल जीता है। इस विजय के लिए मैं एलपीयू में अपने सभी कोचों का और विशेष तौर पर प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे प्रशिक्षण देकर मेरा सफल मार्गदर्शन किया जिससे मैं इस विजय को प्राप्त कर सकी। उल्लेखनीय प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण विजय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने सूचित किया कि एलपीयू के इन सभी विद्यार्थियों को सफलता उनकी सतत मेहनत के कारण मिली है और इसमें विश्वविद्यालय में विशेष रूप से अंर्तराष्ट्रीय स्तर के अनुसार शांति देवी मित्तल स्पोर्ट्स का पलैक्स में र्निमित इंडोर स्टेडियम का भी विशेष योगदान है जहां खिलाडिय़ों को ओलंपिक खेलों जैसी बेहतरीन सुविधाएं माहिरों के निर्देशन में प्रदान की जाती हैं।

]]>